हमारे देश में एनसीसी का स्थापना 16 अप्रैल 1948 में हुआ था। एनसीसी का फुलफॉर्म नेशनल कैडेट कोर होता है एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन है। एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है। एनसीसी में 837 बटालियन है जिसमें 700 सेना इकाइयाँ, 73 नौसेना और 64 वायु इकाइयाँ हैं। उसी में से एक बटालियन 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया है जिसके अतंर्गत 06/35 डी.एस कॉलेज कटिहार है जिसके ANO लेफ्ट. हर्षवर्धन कुमार है ।